
पाकिस्तान के इकलौते सिख पुलिस अधिकारी गुलाब सिंह से बदसलूकी का मामला सामने आया है। गुलाब का आरोप है कि उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और परिवार समेत घर से निकाल दिया। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान से सिखों को निकालने की साजिश की जा रही है। गुलाब सिंह ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया, “1947 से ही मेरा परिवार पाकिस्तान में रह रहा है। दंगों के बाद भी हमने ये देश नहीं छोड़ा। लेकिन, अब हमें इसके लिए मजबूर किया जा रहा है। मेरे मकान को सील कर दिया गया है। पूरा सामान यहां तक कि मेरी चप्पल भी अंदर रह गई हैं। मैंने पगड़ी भी पुराने कपड़े से बनाकर बांधी है। मुझे पीटा गया और मेरी आस्था का अपमान किया गया।” सिंह और उनके परिवार के साथ मारपीट और अपमानजनक बर्ताव मंगलवार को हुआ। बुधवार को वो मीडिया के सामने आए और आपबीती सुनाई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JcP4cM
No comments:
Post a Comment