
एपल ने बुधवार को अपने सालाना लॉन्चिंग इवेंट में पहली बार ड्युअल सिम वाले iPhone लॉन्च किए। कंपनी ने यह फीचर सिर्फ iPhone XS और XS Max में दिया। वहीं, तीसरा आईफोन XR सिंगल सिम को ही सपोर्ट करेगा। एपल वॉच की चौथी सीरीज में बड़ा बदलाव करते हुए कंपनी ने नया हेल्थ फीचर दिया। इससे 30 सेकंड में ईसीजी लिया जा सकता है। दुनिया के 16 देशों में 14 सितंबर से एपल वॉच की बिक्री शुरू हो जाएगी। हालांकि, इस लिस्ट में भारत का नाम नहीं है। हालांकि तीनों नए आईफोन 28 सितंबर से भारत समेत 21 देशों में मिलेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar https://ift.tt/2x547kW
No comments:
Post a Comment