
पटना. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार गुरुवार सुबह पटना पहुंचे। दो दिन के दौरे में शाह लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। उन्हें टिप्स और जीत का गुरुमंत्र भी देंगे। इससे पहले उन्होंने आज सुबह स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और नाश्ता किया। दोनों नेता करीब 45 मिनट साथ रहे। शाह रात का डिनर भी मुख्यमंत्री के साथ करेंगे। सूत्रों का कहना है कि शाम की मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव के लिए शीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है। नीतीश ने महागठबंधन (कांग्रेस और आरजेडी) से अलग होकर जुलाई 2017 में भाजपा के साथ सरकार बनाई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar https://ift.tt/2m8lNXM
No comments:
Post a Comment