
अमेरिका ने जापान के बढ़ते परमाणु भंडार के बावजूद दोनों देशों के बीच 30 साल पुराना नागरिक परमाणु समझौता मंगलवार को फिर से रिन्यू किया। हालांकि विशेषज्ञों ने इस पर चिंता जताई है। जापान के पास इस वक्त 47 टन प्लूटोनियम (परमाणु ईधन) मौजूद है। इतनी मात्रा से करीब 6 हजार परमाणु बम तैयार किए जा सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर जापान पर भूकंप या सुनामी जैसी कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो इतना प्लूटोनियम उसे तबाह कर सकता है। साथ ही आतंकी भी उसके परमाणु संयंत्र को निशाना बना सकते हैं। अमेरिका के साथ नागरिक समझौते के तहत जापान जुटाया हुआ परमाणु ईधन सिर्फ अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकता है। जापान लंबे समय से एकमात्र एेसा देश है, जिसने अपने परमाणु भंडार का सैन्य इस्तेमाल नहीं किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L2d6wX
No comments:
Post a Comment